मालवा के सुल्तानों का इतिहास



   

मालवा के सुल्तानों का इतिहास 

मालवा के सुल्तानों में से 11 व्यक्तियों ने 809 हिजरी  (1406-7 ईसवी) से 917 हिजरी (1511-12 ईसवी) महमूद खिलजी तक लगातार राज्य किया औरसुल्तान बहादुर गुजरती से  बाज़ बहदुर अफ़गान तक 1561-62 ईस्वी तक शासन किया 

इनमें से कुछ ने स्वयं तथा कुछ ने अपने प्रतिनिधियों द्वारा राज्य किया।

  1. दिलावर खां गोरी 20 साल।

  2. सुल्तान होशंग बिन दिलावर खां 30 साल।

  3. सुल्तान महमूद बिन होशंग 1 साल और कुछ महीने। 

  4. सुल्तान महमूद खलजी 34 साल। 

  5. सुल्तान ग़यासुद्दीन बिन' सुल्तान महमूद 20 साल। 

  6. सुल्तान नासिरुद्दीन बिन ग़यासुद्दीन 11 साल 4 महीने।

  7.  सुल्तान' महमूद बिन नासिरुद्दीन 20 साल 6 महीने 11 दिन। 

  8. सुल्तान बहादुर गुजराती 16 साल। 

  9. मल्लू कादिर शाह 6 साल। 

  10. (288 शुजा खां ने शेर खां अफ़ग़ान के प्रतिनिधि के रूप में 12 साल। 

  11. बाज़ बहादुर अफ़ग़ान 16 साल।